फरीदाबाद, अगस्त 8 -- बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ की मोहना की अनाज मंडी में सालों से मूलभूत सुविधाओं को लेकर आढती बेहद परेशान है। खासकर फसल के सीजन में आढ़तियों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। आढ़तियों का आरोप है कि टैंडर होने के बाद भी उनकी मंडी में विकास कार्य शुरू नहीं हो रहे हैँ। मंडी की सड़क, चारदीवारी, टीन शैंड भी टूटे पड़े हंै। मोहना अनाज मंडी परिसर की सभी सड़कें पूरी तरह टूटी पड़ी है। बारिश के दिनों में उनमें पानी भरा हुआ है। टूटी सड़कों के कारण मंडी में आढ़तियों को आवाजाही में बेहद परेशानी होती है।मंडी की चारदीवारी जगह-जगह से टूटी पडी है और कई जगह से चारदीवारी काफी नीची है। आढ़तियों का कहना है कि इस कारण मंडी में चोरी आदि का भी भय बना रहता है। मंडी में पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है। गेहूं के सीजन में जब सैकड़ों किसान मंडी में आते हैं तो ...