लखनऊ, जून 24 -- -बीईओ के औचक निरीक्षण में मोहनलालगंज के उतरावां प्राइमरी स्कूल की खुली पोल -सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक स्कूल में 29 शिक्षकों की तैनाती लोग हैरत में पड़े निगोहा। संवाददाता जिले के तमाम स्कूलों में शिक्षक नहीं है और मोहनलालगंज ब्लॉक के उतरावां प्राथमिक विद्यालय में 29 शिक्षक तैनात हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब खंड शिक्षाधिकारी जांच करने पहुंचे। मंगलवार को औचक निरीक्षण में प्राइमरी स्कूल उतरावां में तैनात 29 शिक्षकों में से 23 बिना किसी सूचना के गायब मिले। इनमें तीन शिक्षकों ने 25 जून तक उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर किया था। खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) की रिपोर्ट पर बीएसए राम प्रवेश ने शिक्षक प्रवेन्द्र, चन्द्र प्रकाश और राम प्रकाश को निलंबित कर दूसरे स्कूलों से सम्बद्ध का आदेश जारी किया। तीनों की जांच अलग-अलग बीईओ करेंगे और 15 दि...