जामताड़ा, जनवरी 15 -- मोहनाबांक गोपाल मंदिर में मकर संक्रांति पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब फतेहपुर, प्रतिनिधि। फतेहपुर प्रखंड के मोहनाबांक स्थित बलरामपुर आखड़ा आश्रम सह गोपाल मंदिर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित हरिनाम संकीर्तन, भजन-कीर्तन, नगर भ्रमण एवं महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन क्षेत्र की लगभग सौ वर्षों पुरानी गौरवशाली आध्यात्मिक परंपरा का प्रतीक है। मंदिर के वर्तमान मठाधीश भागीरथ शरण महाराज के साथ अक्षयानंद पाठक, नितिश कृष्णा एवं क्षेत्रीय वैष्णव संतों के मार्गदर्शन में यह परंपरा वर्षों से निरंतर संचालित हो रही है। इतिहास साक्षी है कि इस परंपरा को सुदृढ़ बनाने में गौर गोस्वामी, कालू गोस्वामी, निमाई महतो, लखनलाल महतो, मनबोध महतो, दीनानाथ गौरांई सहित अनेक संतों व श्रद्धालु...