लखनऊ, अप्रैल 9 -- रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 10 से 14 अप्रैल तक 10 ट्रेनों को मोहनलालगंज जंक्शन स्टेशन पर अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह जानकारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने दी। 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल दोपहर 02:16 बजे आकर 02:17 बजे रवाना होगी। 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल सुबह 11:03 बजे आकर 11:04 बजे जाएगी। 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस सुबह 05:34 बजे आकर 05:35 बजे रवाना होगी। 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस रात 11:30 बजे आकर 11:31 बजे जाएगी। 15073/15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस सुबह 06:47 बजे आकर 06:48 बजे चलेगी। 15074/15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस शाम 04:40 बजे आकर एक मिनट बाद जाएगी। 15119 बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस दोपहर 03:00 बजे आएगी। 15120 देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस सुबह ...