लखनऊ, अगस्त 1 -- अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ एलडीए ने गुरुवार को बड़ा अभियान चलाया। अकेले मोहनलालगंज में लगभग 52 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 05 अवैध प्लाटिंग को जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने ध्वस्त करवा दिया। काकोरी में लगभग 18 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 05 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। पारा में अवैध रूप से संचालित 03 कार बाजार, वर्कशॉप व 01 व्यावसायिक कॉम्पलेक्स को सील किया गया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि प्रदीप चौधरी, आदिल खान व अन्य द्वारा मोहनलालगंज के खुजौली में नगराम रोड पर लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह खुजौली में अरविंद कुमार द्वारा 02 बीघा एवं मुकेश यादव, आदर्श द्वारा 02 बीघा एवं अतीक अली, मोहम्मद अहमद द्वारा 04 बी...