लखनऊ, सितम्बर 27 -- मोहनलालगंज में मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को एक बड़ी रैली निकाली गई। पुलिस ने नवजीवन इंटर कालेज व काशीश्वर इंटर कालेज की लगभग एक हजार छात्राओं के साथ कस्बे में रैली निकाली। इसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को लेकर जागरूकता फैलाना था। रैली का नेतृत्व एसीपी रजनीश वर्मा ने किया। रैली में शामिल छात्राओं ने हाथों में मिशन शक्ति के बैनर व तख्तियां लेकर लोगों को संदेश दिया। इस मौके पर एसीपी व एसडीएम मोहनलालगंज पवन पटेल ने भी छात्राओं को सम्बोधित करते हुए साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंटरनेट व सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने पर जोर दिया। इस मौके पर छात्राओं ने स्वयं के साथ परिवार व समाज को साइबर व महिला सुरक्षा के प्रति जागरुक करने का संकल्प लिया। रैली के बाद एक जागरूकता गोष्ठी भी आ...