लखनऊ, अगस्त 4 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। चचेरे भाई के साथ नाले में नहाने गया युवक तेज बहाव के साथ बह गया। भाई ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका। मोहनललागंज थाना पुलिस, फायर सर्विस के जवान तैराक के साथ मौक पर पहुंचे। करीब दो घंटे बाद युवक का नाले से शव बरामद किया गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पंचायतनामा भरवाकर शव सौंप दया। मेमौरा क्षेत्र से बारिश का पानी नाले से होते हुआ भदेसुआ के पास सई नदी में गिरता है। इन दिनों बारिश के चलते नाले में पानी का काफी तेज बहाव है। भदेसुआ के तिलोकपुर निवासी रीतेश कुमार रावत (18) वेयर हाउस में काम करता था। गांव से 500 मीटर दूर नाले में चचेरे भाई अंकित के साथ नहाने गया था। पानी का दबाव अधिक होने के नाते रितेश संभल नहीं पाया और बह गया। अंकित ने गांव वालों को सूचना दी। गा...