लखनऊ, जुलाई 20 -- न्यू जेल रोड़ पर शनिवार की देर शाम गनेशखेड़ा के पास आमने-सामने दो कारों में टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनो कार सवारों में विवाद शुरू हो गया। इसी बीच एक पक्ष से काफी संख्या में लोग पहुंचे और दूसरे कार सवार को घेर लिया। भीड़ बढते देख बचने के लिए दूसरा पक्ष फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकला। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लेकर दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है। रायभानखेड़ा निवासी एक युवक अपनी कार से देर शाम घर लौट रहा था। वह किसी को गोमतीनगर छोड़ने गए थे। जब वह गणेश खेड़ा के पास पहुंचे तो सामने से आ रही कार कार से टक्कर हो गई। जिससे दोनों कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। कुंवर सिंह गाड़ी के एयरबैग खुल गए। कार पर क मंत्री के कार्यालय का होलोग्राम चस्पा है। दुर्घटना के बाद दोनों कार सवारों में विवाद शुरू हो गया। उस समय...