लखनऊ, अप्रैल 14 -- मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर से ट्रेनों के ठहराव की पुरजोर मांग उठने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होने से पीजीआई अस्पताल जाने वाले लोगों के साथ हरिद्वार, पूर्णागिरी के लिए टनकपुर व विंध्याचल दर्शन जाने वालों को काफी सहूलियत होगी। दरअसल, राधा स्वामी सत्संग आश्रम में कार्यक्रम के चलते रेलवे ने 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव 14 अप्रैल तक किया था। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...