उन्नाव, नवम्बर 23 -- उन्नाव। दो जिलों को जोड़ने वाले मोहनलालगंज-मंधना राज्यमार्ग के चौड़ीकरण के लिए 30.38 करोड़ रुपए का बजट मंजूर हो गया है। सरकार ने 10.63 करोड़ रुपए की पहली किस्त भी जारी कर दी है। स्थानीय लोगों ने मार्ग चौड़ीकरण होने को लेकर खुशी जाहिर की है। शासन ने कानपुर के मंधना और लखनऊ के मोहनलालगंज को जोड़ने वाले राज्य मार्ग की चौड़ाई सात मीटर से बढ़ाकर दस मीटर करने की मंजूरी दी है। लगभग 11 किमी लंबे इस हिस्से के चौड़ीकरण, मजबूती और मरम्मत में कुल 30 करोड़ 38 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के एक्सईएन हरदयाल अहिरवार ने बताया कि 10.63 करोड़ की पहली किस्त मिल चुकी है। जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर चौड़ीकरण शुरू कराया जाएगा।मार्ग के चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी तथा दोनों...