लखनऊ, अप्रैल 24 -- पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को मोहनलालगंज ब्लॉक में अटल बिहारी बाजपेयी सभागार का लोकार्पण भाजपा नेता नीरज सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। जिस समय वह उपलब्धियां गिना रहे थे, उसी समय कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल हो गई। भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। उन्होंने पहलगाम के हमले पर कहा कि देश का नेतृत्व छुपकर नहीं सीने पर वार करेगा। ऐसे लोगों को अंजाम तक पहुंचाने का काम करेगा। घटना को अंजाम देने वालों पर जल्द ही कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...