लखनऊ, सितम्बर 8 -- मोहनलालगंज। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक गुट) ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर मोहनलालगंज ब्लॉक परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया। एसडीएम व एसीपी के आश्वासन पर धरना समाप्त किया। जिला अध्यक्ष राजेश रावत की अगुवाई में भाकियू कार्यकर्ताओं ने मोहनलालगंज ब्लॉक परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया। भाकियू कार्यकर्ता मोहनलालगंज नगर पंचायत में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर न बनने, दयालपुर में खेल के मैदान व तालाब पर किए गये कब्जों को खाली कराने, मस्तीपुर गांव में पेड़ पर करंट आने की समस्या व सरकारी जमीनों पर प्रापर्टी डीलरों द्वारा किए गये कब्जे को खाली कराने के साथ उतरांवा व दयालपुर में खाद समिति बनाने व जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव पानी पहुंचाने की मांगों को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुचे एसडीएम पवन पटेल, एसीपी ...