लखनऊ, जुलाई 16 -- मोहनलालगंज। दिव्यांग विकास सोसाइटी के बैनर तले कई दिव्यांग बुधवार को मोहनलालगंज तहसील परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए। एसडीएम व एसीपी मोहनलालगंज ने उनकी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर शाम को भूख हड़ताल समाप्त करवाई। दिव्यांग विकास सोसाइटी बीते कई महीनों से दिव्यांगों को अन्त्योदय व आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय व रोजगार के लिए लोन दिये जाने की मांग कर प्रदर्शन कर रही है। अब तक उनकी मांगे पूरी नही हुई। जिसके चलते बुधवार को सोसाइटी के मंडल अध्यक्ष मनोज राजपूत की अगुवाई में कई दिव्यांग तहसील मोहनलालगंज पहुंच गए। नायब तहसीलदार निगोहां की कोर्ट के पास बरामदे में भूख हड़ताल पर बैठ गए। एसडीएम अंकित शुक्ला व एसीपी रजनीश वर्मा शाम को दिव्यांगों के पास पहुंचे। दिव्यांगों ने पात्र लाभार्थियों की सूची अधिकारियों को सौ...