लखनऊ, जनवरी 29 -- मोहनलालगंज। बीते दो दिनों से मोहनलालगंज तहसील में कम्प्यूटरी कृत खतौनी न निकल पाने से किसानों व वादकारियों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। साथ ही वेबसाइट न चलने के कारण खतौनियों में अमल दरामद भी नही हो पा रहा है। मोहनलालगंज तहसील में दो दिनों से किसानों को कम्प्यूटरीकृत खतौनी नही मिल पा रही है। वेबसाइट मेनटीनेंस चलने की बात कहकर लोगों को वापस किया जा रहा है। साथ ही वेबसाइट न चलने से खतौनी में आदेश भी नही दर्ज हो पा रहे है। एसडीएम बृजेश वर्मा ने बताया कि वेबसाइट में मेंटीनेंस के चलते समस्या आ रही थी। दोपहर बाद खतौनी वितरण वाली साइट शुरू हो गई है। अब खतौनियां मिल सकेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...