लखनऊ, मई 19 -- तहसील कोर्टों के आदेश खतौनी में दर्जन न होने के विरोध में वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी। मंगलवार को हुई बैठक में तय किया गया कि समाधान न होने पर 24 मई तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। राजस्व परिषद से पोर्टल बंद होने के चलते करीब दो माह से खतौनियों में आदेश दर्ज नहीं हो पा रहे हैं। वकीलों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम से भी शिकायत की थी लेकिन सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद 15 मई से मोहनलालगंज के वकील हड़ताल पर चले गए। सोमवार को हड़ताल खत्म कराने के लिए एसडीएम ने प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। महामंत्री राम लखन यादव ने बताया कि 24 मई तक वकील न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...