लखनऊ, जुलाई 10 -- मोहनलालगंज तहसील में शुक्रवार को विशेष समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मेड़बंदी, निशांनदेही से लेकर खतौनी में अमल दरामद कराने के लिए तहसील के चक्कर लगा रहे लोगों राहत मिलेगी। मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया कि शिविर में आने वाले फरियादियों को मौके पर ही मेड़बंदी व निशानदेही की तारीख तय कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...