लखनऊ, जनवरी 10 -- राष्ट्रीय युवा दिवस पर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मोहनलालगंज के गनेशखेड़ा निवासी युवा समाजसेवी अवधेश साहू को 'स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को भव्य समारोह में प्रदान करेंगे। अत्यंत साधारण परिवेश में जन्मे अवधेश साहू का जीवन संघर्ष और सेवा की प्रेरक मिसाल है। मात्र दो वर्ष की उम्र में पिता के निधन के बाद उनकी अनपढ़ माता ने मजदूरी कर उन्हें पढ़ाया-लिखाया। मां के त्याग और संघर्ष को ही वे अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा मानते हैं। पढ़ाई जारी रखने के लिए अवधेश को भी मजदूरी तक करनी पड़ी, लेकिन शिक्षा और समाज सेवा के संकल्प से वे कभी पीछे नहीं हटे। अवधेश साहू ने शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं के मार्गदर्शन, महिला सशक्तिकरण और वंचित वर्...