लखनऊ, सितम्बर 30 -- तेज बारिश और आकाशीय बिजली कड़कने से मंगलवार को राजधानी की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। मोहनलालगंज, नादरगंज, तेलीबाग और मलिहाबाद सहित कई इलाकों में ब्रेकडाउन, ट्रांसफार्मर खराब होने व तार टूटने से उपभोक्ताओं को तीन से छह घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। वहीं चौक डिवीजन के मेडिकल कॉलेज उपकेंद्र में रात 12 बजे पावर ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इससे राजा बाजार, पाटा नाला सहित बड़े इलाके में अंधेरा छा गया। कर्मचारियों ने दूसरे ट्रांसफार्मर से रोस्टिंग करके बिजली चालू की, जोकि मंगलवार को शाम छह बजे तक चला। वहीं नादरगंज के मानसरोवर योजना सेक्टर-ओ में मंगलवार रात एक बजे से सुबह छह बजे तक बिजली गुल रही। चौक के मेडिकल कॉलेज उपकेंद्र में मंगलवार रात 12 बजे 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इससे राजा बाजार, पाटा नाला, सु...