बोकारो, अगस्त 26 -- औद्योगिक बालीडीह ओपी पुलिस ने सोमवार को मोहनपुर में छापेमारी कर 110 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। बरामद शराब विभिन्न ब्रांड की है। मौके से धंधेबाज फरार हो गया, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। थाना प्रभारी आनंद आजाद के शिकायत प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में मोहनपुर निवासी प्रदीप मंडल को अवैध शराब निर्माण भंडारण व तस्करी का आरोपी बनाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ है, जिसके आड़ में वो लंबे समय से सरकार के राजस्व को छती पहुंचाते हुए अवैध विदेशी शराब का कारोबार कर रहा था। आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...