जमशेदपुर, सितम्बर 15 -- पटमदा: बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत भूला पंचायत के मोहनपुर गांव के सबर टोला का जलमीनार पिछले एक माह से खराब पड़ा हुआ है। विकल्प के तौर पर जो चापाकल टोला में मौजूद है उससे गंदा पानी निकलता है और 25 परिवारों के लिए उससे पानी भरने में भी दिक्कत होती है। गांव के गुणधर सबर, अजय सबर, जितेन सबर, सुजो सबर, कांदरी सबर, बालिका सबर, किरण सबर, पूजा सबर, यमुना सबर एवं फूल कुमारी सबर ने बताया कि जलमीनार खराब होते ही भूला के मुखिया को इसकी जानकारी दी गई है और मरम्मत की मांग भी कर चुके हैं लेकिन उनको सिर्फ आश्वासन ही मिलते आ रहा है। इस संबंध में पारा लीगल वॉलेंटियर निताई चंद्र गोराई ने बताया कि मामले की जानकारी बोड़ाम के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई है और उनसे मरम्मत की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...