भागलपुर, मई 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गोराडीह अंचल में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण के लिए प्रस्तावित जमीन में पाई गई जमाबंदियों की वैधता की जांच रिपोर्ट आ गई है। अंचल अमीन और राजस्व कर्मचारी की जांच रिपोर्ट पर संबंधित अंचल की सीओ ने मंतव्य भी जिला मुख्यालय को भेजा है। रिपोर्ट में पाया गया कि मोहनपुर मौजा की इस जमीन का खतियानी रैयत (असली मालिक) श्री गोशाला ही है। सीओ ने जांच में पाया कि सिलिंग से संबंधित सारी जमाबंदी के सृजन का आधार गलत है। इसलिए तमाम जमाबंदियां रद्दीकरण योग्य है। यह रिपोर्ट गोराडीह की सीओ तान्या कुमारी ने जिला को भेजी है। सीओ ने कहा, भू-हदबंदी से जमाबंदी पंजी के सृजन का आधार स्पष्ट नहीं है और न ही जमाबंदी पंजी पर किसी भू-हदबंदी वाद संख्या का उल्लेख है। उक्त जमाबंदी पर जगदीशपुर या गोराडीह के सीओ अथवा किसी भी सक्षम ...