देवघर, जून 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्थित सरकारी, गोचर और कदीम परती जमीनों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को लेकर सीओ एक बार फिर सख्त हो गया है। अंचलाधिकारी ने मंगलवार को अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट किया कि यदि तय समय सीमा के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने बताया कि मोहनपुर प्रखंड की कई इलाके की जमीनें जैसे कि गोचर भूमि, कदीम परती तथा अन्य प्रकार की सरकारी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर मकान निर्माण, पार्किंग या खेती की जा रही है। यह पूरी तरह गैरकानूनी है । उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में अंचल कार्यालय की टीम द्वारा क्षेत्र का सर्वे कराया गया था, जिसमें कई स्थानों पर अवैध कब्जे की पुष्टि हुई थी। इन सभी मामलों में ...