गिरडीह, नवम्बर 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह प्रखण्ड के मोहनपुर में असंगठित मजदूर मोर्चा और भाकपा माले प्रखण्ड कमेटी की बैठक गुरूवार को हुई। बैठक में बताया गया कि शक्रवार को मोहनपुर में रुसी क्रांति दिवस मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है। बताया कि कार्यक्रम में कई राजनीतिक दलों के नेता, सभी मजदूर संगठन के साथी, समाजसेवी और अन्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी। बैठक में माले नेता राजेश सिन्हा और असंगठित मजदूर मोर्चा के केंद्रीय सचिव ने कहा कि रुसी क्रांति दिवस पर गिरिडीह चतरो से रैली निकलेगी। यह रैली मोहनपुर कार्यक्रम स्थल तक जाएगी। रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है। बताया कि असंगठित मजदूर मोर्चा और माले के वरिष्ठ नेता और समर्थकों के बीच सभा का भी आयोजन है। मौके पर कॉमरेड कन्हाई पांडेय, मसूदन को...