देवघर, दिसम्बर 26 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर प्रखंड स्तरीय स्टेडियम में गुरुवार को रहीस क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। एकेडमी का उद्घाटन स्थानीय विधायक सुरेश पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, जिला परिषद सदस्य गीता मंडल, जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) संतोष कुमार तथा पाकुड़ के डीएसओ राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के साथ ही क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत हुई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि मोहनपुर में क्रिकेट एकेडमी की स्थापना से स्थानीय बच्चों को खेल प्रशिक्षण के लिए बेहतर अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी उज्ज्वल भविष्य का मजबूत माध्यम बन चुका है। बच्चे यदि अनुशासन औ...