देवघर, सितम्बर 28 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के तेलभंगा बुढ़ियारी गांव निवासी 22 वर्षीय सनोज कुमार यादव शुक्रवार दोपहर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। लापता युवक के पिता- भुनेश्वर यादव ने शनिवार को मोहनपुर थाना में आवेदन देकर पुत्र की तलाश की मांग की है। बताया कि सनोज शुक्रवार दोपहर घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। जब परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की, तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। आसपास रिश्तेदारों और परिचितों से भी संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई सूचना नहीं मिल सकी। इससे चिंतित होकर पिता ने पुलिस से अनहोनी की आशंका जाहिर की है। थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक के मोबाइल नंबर की सीडीआर रिपोर्ट मंगाई गई है ताकि उसके लास्ट लो...