देवघर, मई 10 -- देवघर। साइबर क्राइम के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस मोहनपुर थाना के मोरने गांव पहुंची। लोकेशन के आधार पर एक वांछित आरोपी की तलाश में टीम गांव पहुंची। पुलिस वारंट के साथ आरोपी के घर पहुंची। हालांकि तमाम प्रयासों के बावजूद पुलिस टीम को सफलता नहीं मिल सकी। आरोपी फरार पाया गया और पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। पुलिस के अनुसार, मोरने निवासी आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है। उस आधार पर पुलिस टीम सुबह गांव पहुंच गई और कई स्थानों पर छापेमारी की। ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस टीम ने संबंधित व्यक्ति के घर समेत आसपास के कई घरों की तलाशी ली। हालांकि, आरोपी पहले ही मौके से फरार हो चुका था। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी को पहले से भनक लग गई थी, जिसके चलते वह समय रहते गांव ...