गिरडीह, मई 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कुशवाहा क्लब मोहनपुर नियर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सभागार में जीडी बगड़िया सेवा सदन की ओर से सोमवार को फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप का नेतृत्व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश रंजन एवं जेनरल फिजिशियन डॉ अभिषेक कुमार कर रहे थे। कैंप में लगभग 150 मरीजों का चेकअप किया गया, जिसमें छोटे-छोटे 75 बच्चे भी शामिल थे। इलाज के दौरान मरीजों को फ्री दवा दी गई। डॉ राकेश रंजन ने बच्चों का इलाज किया तो डॉ अभिषेक कुमार ने सभी तरह की बीमारियों का चेकअप किया। मौके पर डॉ राकेश रंजन ने बताया कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, बच्चों के साथ बड़े भी बीमार हो रहे हैं। कैंप में मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय के बारे में भी जानकारी दी गई। कैंप में सिस्टर इंचार्ज रजनी एवं फार्मासिस्ट रवि का योगदान सराहनीय रहा। ज्ञात हो कि डॉ र...