देवघर, सितम्बर 29 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठिया जनाकि गांव निवासी एक 25 वर्षीय युवक कुंदन कुमार यादव को चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में बाइक चोरी के बढ़ते मामलों के पीछे संगठित गिरोह के सक्रिय होने की आशंका गहराने लगी है। मामले की जांच कर रही पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए युवक को धर दबोचा, जिसके पास से दो संदिग्ध मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। जब पुलिस ने वाहनों के दस्तावेजों की मांग की तो वह कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि दोनों मोटरसाइकिलें उसने गिरिडीह के एक युवक से खरीदी...