देवघर, नवम्बर 16 -- देवघर। मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह बांक, घोरमारा और टमकिया गांव में आवारा कुत्तों ने पांच लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सुबह जब लोग दैनिक कार्यों के लिए बाहर निकले, तभी अचानक आवारा कुत्ते कई लोगों को काट लिया। जानकारी के अनुसार बांक निवासी अर्पित कुमार स्कूल जा रहा था। उसी दौरान कुत्ते ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। वहीं घोरमारा रेलवे स्टेशन की ओर शनिवार सुबह आवारा कुत्ता ने धान काटने जा रही रुपा देवी पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। हमले के बाद महिला द्वारा एक पानी के खेत में छलांग लगाने के कारण बाल-बाल बच गई। घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है। सभी को एंटी-रेबीज इंजेक्शन दिया गया है। ग्रामीण हेमंत कुमार, बालदेव ...