देवघर, अप्रैल 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। नाबालिग के अपहरण मामले में फरार चल रहे आरोपी के बंधा इलाके में छिपे होने की सूचना पर मोहनपुर पुलिस ने शनिवार रात को मिली थी । जिसके आधार पर छापेमारी अभियान चलाया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी। रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा मोहल्ला स्थित एक घर में आरोपी के मौजूद होने की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई थी। सूत्रों के अनुसार, आरोपी का मोबाइल ट्रेस करने पर उसकी लोकेशन बंधा में 'ए टाइप' क्षेत्र में मिलने की पुष्टि हुई थी। इसी सूचना के आधार पर मोहनपुर पुलिस ने एसडीपीओ को अवगत कराया और उनके निर्देशानुसार रात लगभग 9 बजे पुलिस टीम ने बंधा मोहल्ले में पहुंचकर संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी शुरू की। पुलिस की छापेमारी को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था ताकि आरोपी को भनक न लगे। टीम ने लोकेशन के मुताबिक एक-एक घर की तलाशी ...