देवघर, मई 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जसीडीह रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी कर एक किशोरी को सकुशल बरामद किया है, जो पिछले कई दिनों से लापता थी। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक युवक को भी हिरासत में लिया है, जिस पर किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने का आरोप है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी के परिजनों ने कुछ दिन पूर्व थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर जांच शुरू की थी। जांच के क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी जसीडीह रेलवे स्टेशन के आसपास देखी गई है। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहनपुर थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी कर किशोरी को बरामद किया और युवक ...