देवघर, फरवरी 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर पुलिस ने सोमवार शाम को थाना के आमगाछी गांव में एक घर पर छापेमारी की, लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर को अंदर से बंद कर फरार हो गए। पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए यह छापेमारी की थी, लेकिन इस दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली और उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोहनपुर पुलिस को दोनों आरोपियों के आमगाछी में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की योजना बनाई। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि आरोपी ने घर को अंदर से बंद कर लिया था और वे मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने घर की बारीकी से तलाशी ली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...