पूर्णिया, जुलाई 17 -- रूपौली, एक संवाददाता। रूपौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक शंकर सिंह के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में मोहनपुर पंचायत के कदई धार, बोचाही घाट, टोपरा दीना सिंह बासा के बीच और देवरी-महिखंड पथ के विषहरिया घाट पर पुल निर्माण कार्य के लिए पटना से आई सर्वे टीम ने विधायक की मौजूदगी में स्थलीय निरीक्षण किया। सूचना मिलते ही क्षेत्र की जनता में उत्साह और एक नई उम्मीद की लहर दौड़ गई। क्षेत्रवासियों के इन पुल निर्माण की वर्षों पुरानी मांग अब साकार होती दिख रही है। पटना से पहुंची सर्वे टीम ने बताया गया कि जल्द ही डीपीआर तैयार कर निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस पुल के निर्माण से किसानों, विद्यार्थियों और आमजनों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और क्षेत्र के विकास को बल मिलेगा। मौके पर उपस्थित लक्ष्मीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि, सम...