भागलपुर, मई 26 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के मोहनपुर दियारा गंगा की तरफ रविवार दोपहर एक बजे के करीब दो पक्षों में दहशत फैलाने की नीयत से करीब आधा दर्जन फायरिंग होने की चर्चा है। हालांकि नाथनगर इंस्पेक्टर ने फायरिंग होने की बात से इनकार किया है। पुलिस सूत्रों की माने तो एक पक्ष द्वारा जमीन विवाद में मारपीट की लिखित शिकायत की गई है। फायरिंग की बात का उल्लेख आवेदन में नहीं है। इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट की घटना हुई है। क्षेत्र में फायरिंग नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साक्ष्य मिलने पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...