देवघर, सितम्बर 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। एसपी सौरभ ने बुधवार को मोहनपुर थाना का निरीक्षण किया। थाना परिसर, पुलिस अधिकारियों के कक्ष सहित विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया। पुलिसिंग व्यवस्था, सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान केंद्रित करने कहा। सिरिस्ता, बंदी कक्ष, शिकायत करने आने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उसके बाद इंस्पेक्टर कृष्णानंद सिंह व थानेदार प्रभारी प्रिय रंजन कुमार से इलाके के अपराध और लंबित मामलों की जानकारी ली। अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्र में गश्त और भ्रमण सुनिश्चित करने कहा। कहा अपराध पर नियंत्रण तभी पाया जा सकता है जब पुलिस को क्षेत्र की पूरी जानकारी हो और समय पर गश्त हो। एसपी ने परिसर सफाई, अभिलेखों की स्थिति और लंबित मामलों की प्रगति की जानकारी ली। थाना परिसर की साफ-सफाई और पुलिस रिकॉर्ड की सही ...