समस्तीपुर, मई 18 -- मोहनपुर,निसं। थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहनपुर गांव में घर के लोगों की अनुपस्थिति में चोरों ने एक लाख रुपये के जेवर व नकद तीस हजार रुपये की चोरी कर ली। पीड़िता ममता कुमारी इस आशय की लिखी शिकायत मोहनपुर थाना में की है। ममता ने बताया कि 7 मई 2025 को वह अपने एक पुत्र और एक पुत्री के साथ अपने नैहर पहाड़पुर दियारा गई थी। घर पर सिर्फ उनके बुजुर्ग ससुर मौजूद थे। 8 मई की सुबह 10 बजे ससुर गाय चराने खेत की ओर गए। इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर गोदरेज तोड़ दिया और उसमें रखे करीब 1 लाख के जेवरात, जिनमें नथिया और कान की बाली शामिल हैं और 30 हजार नकद रुपये चुरा कर चंपत हो गया। 10 मई को जब ममता वापस अपने घर तो देखा कि गोदरेज खुला पड़ा था। उसमें रखे गहने और रुपये गायब थे। घर के अन्य कमरों का भी बक्से खुले हुए मिले। सारा सामान बिखरा पड़ा थ...