शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो :61 वन विभाग की टीम जांच कर करते हुये। खुटार। बुधवार देर रात क्षेत्र में उस समय दहशत फैल गई, जब एक व्यक्ति को रास्ते में बाघ दिखाई दे गया। व्यक्ति ने शोर मचाकर किसी तरह जान बचाई, जिसके बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। सूचना पर वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में कांबिंग की। सुजानपुर गांव निवासी चेतन तिवारी रात करीब 12:30 बजे निजी कार्य निपटाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह मोहनपुर गांव के मरघट के पास पहुंचे, अचानक सड़क किनारे झाड़ियों में से बाघ निकल आया। बाघ को देखकर चेतन तिवारी के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत शोर मचाया और मोबाइल से ग्रामीणों को सूचना दी। खबर फैलते ही अभिषेक मिश्र, सुधीर मिश्रा, चंटू, आलोक, रूपेश दीक्षित सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के शोर शराबे के बीच बाघ खेतों की ओर भाग गया।...