देवघर, दिसम्बर 6 -- मोहनपुर प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय अब शिक्षा विभाग की एक महत्त्वपूर्ण और भविष्यदर्शी पहल के अंतर्गत हैबिटेशन मैपिंग की प्रक्रिया से गुजरेंगे। इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक स्कूल से जुड़े पोषण क्षेत्र की वास्तविक स्थिति को समझना, बस्तियों की भौगोलिक पहुंच का आकलन करना और बच्चों की स्कूली व्यवस्था को सैटेलाइट आधारित तकनीक से और अधिक सटीक बनाना है। विभाग द्वारा तैयार की जा रही इस विस्तृत मैपिंग रिपोर्ट के आधार पर स्कूलों के बारे में पल-पल की जानकारी उपलब्ध रहेगी, जिससे भविष्य की शिक्षा योजनाओं को और अधिक प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा। हैबिटेशन मैपिंग एक भू-स्थानिक प्रक्रिया है, जिसमें किसी विद्यालय से सम्बद्ध सभी बस्तियों उनकी स्थिति, जनसंख्या, स्कूल तक पहुंच मार्ग, दूरी, बच्चों की संख्या, परिवहन उ...