देवघर, दिसम्बर 7 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था से जुड़ा एक बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मेली सेंट टुडू ने प्रखंड क्षेत्र के कुल 16 विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा निर्गत पत्रांक संख्या 346, दिनांक 26 नवंबर 2025 के निर्देशों के पालन नहीं किए जाने के आरोप में की गई है। पत्र के अनुसार, संबंधित विद्यालयों ने मध्यान्ह भोजन योजना से जुड़े अनिवार्य ऑनलाइन संदेश (रिपोर्ट) समय पर प्रेषित नहीं किए, जिसके कारण यह कड़ा कदम उठाना पड़ा। जिन विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन रोका गया है, उनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाराकोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुनसिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोगिया केनाली, उत्क्रमित...