समस्तीपुर, अगस्त 18 -- कल्याणपुर। मधुरापुर पंचायत के मोहनपुर वार्ड 10 निवासी महेंद्र राम के पुत्र सुनील राम (40) की मौत मद्रास में शनिवार को हो गई। परिजन सहित स्थानीय मुखिया राधा देवी ने बताया कि दो महीना पूर्व सुनील रोजी रोटी की तलाश में मद्रास गया था और वहां वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। अचानक विगत शनिवार की दोपहर उसके घर सुनील के मौत हो जाने की जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही परिवार सहित आसपास के घर के लोगों के बीच कोहराम मच गया। मुखिया ने बताया कि सुनील के घर वापसी का टिकट भी बना हुआ था इसी बीच अचानक उसके निधन की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों ने बताया कि सुनील का शव मद्रास से एंबुलेंस के द्वारा लाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...