पीलीभीत, मई 3 -- पूरनपुर, संवाददाता। गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल में बॉलीवाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मोहनपुर स्कूल के खिलाड़ियों ने खुटार के खिलाडियों को पराजित कर जीत दर्ज की। स्कूल प्रबंधन ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। कार्यक्रम का शुभारंभ गोल्डन फ्लावर स्कूल खुटार के मैनेजर हरेंद्र सिंह, राजपाल कौर, प्रधानाचार्य संजीव कुमार कुशवाहा, मैनेजिंग डायरेक्टर नववीत सिंह ने किया। मैच मोहनपुर स्थित गोल्डन फ्लावर स्कूल और इसी की शाखा खुटार के खिलाड़ियों के बीच खेला गया। मोहनपुर स्कूल के खलाड़ियों ने खुटार के खलाडियों को तीनों सेट में हराया। इस तरह से मोहनपुर के बच्चे विजयी हुए। बॉलीबाल मैच में कैप्टन अरसद खान के अलावा लवजोत सिंह, आसिफ खान, असगर खान, तौसीफ राजा खान का सहयोग रहा। प्रबंधक राजपाल कौर ने जिंदगी में खेल के अवसरों ...