समस्तीपुर, दिसम्बर 10 -- मोहनपुर। मोहनपुर के पूर्व उपप्रमुख मणिलाल राय का सोमवार की देर शाम पटना स्थित पीएमसीएच में निधन हो गया था। उन्होंने 62 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। स्वर्गीय मणिलाल राय माधोपुर सरारी के मूल निवासी थे। वे वर्ष 2014 से 2016 तक उपप्रमुख के पद को सुशोभित किये थे। उन्होंने अपने जीवन के नौ दशक समाज सेवा को समर्पित किए। सौम्य स्वभाव, सादगी और मर्यादित व्यक्तित्व उनकी पहचान थी। स्व. राय सामाजिक न्याय, किसानों-मजदूरों के हितों और शैक्षणिक विकास के लिए हमेशा अग्रणी रहे। ग्रामीण बताते हैं कि वे सिर्फ एक पूर्व उपप्रमुख नहीं, बल्कि हर परिवार के सुख-दुख में शामिल रहने वाले संरक्षक थे। पूर्व विधायक सह राजद प्रवक्ता डा एज्या यादव, प्रमुख अमर कुमार राज, उपप्रमुख अमरेश क...