रामपुर, नवम्बर 1 -- जिले में एमएसपी पर की जा रही धान की खरीद में गड़बड़झाला किया जा रहा है। यहां किसानों का धान तौलने के बजाय बिचौलियों का धान तौले जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। शनिवार को भोट समिति के सेंटर मोहनपुर पर भाकियू ने किसानों संग धरना-प्रदर्शन किया। भोट क्षेत्र के गांव करीमपुर शर्की के किसान आनंद पांडे शनिवार दोपहर को धान का सैंपल लेकर धान क्रय केंद्र मोहनपुर पहुंचे। धान तुलवाने की बात कही तो प्रभारी ने धान तौलने से इनकार कर दिया। आरोप है कि प्रभारी ने किसान का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश और कुर्सी से उठाकर खड़ा कर दिया। किसान समिति के एमडी को फोन कर प्रभारी की शिकायत करने लगा। एमडी ने भी किसान को धमकाया। मामला जब भाकियू के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद के पास पहुंचा तो प्रदेश कैंप कार्यालय प्रभारी दरबारी लाल शर्मा, मंडल महासचिव मो...