समस्तीपुर, अगस्त 8 -- मोहनपुर। प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से कई गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं। यहां तक की पशुपालक भी अपने पशुओं के साथ अपने घर को छोड़कर अन्यत्र जा रहे हैं। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल,दलसिंहसराय के सरारी स्थित कैंप में तैनात सहायक अभियंता मनीष गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर गुरुवार को खतरे के निशाने से 2 मीटर ऊपर हो गया है। प्रखंड क्षेत्र के हरदासपुर, जहिंगरा, सरसावा, बरियारपुरह्ण बघडा, दक्षिणी डुमरी, जौनापुर, मटिऔर, बिशनपुर बेरी सहित कई गांव में गंगा का पानी प्रवेश करने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बिनगामा जौनापुर पहुंच पथ पर पूरी तरह से पानी का तेज बहाव शुरू हो गया है। बाढ़ से प्रभावित कई गांव...