गया, जून 27 -- मोहनपुर और बोधगया प्रखंड के बीच से गुजरी निरंजना नदी पर ग्रामीण कार्य विभाग ने पुल निर्माण का ग्रीन सिग्नल दे दिया है। प्रखंड की बहुचर्चित और कई दशकों से निरंजना नदी पुल निर्माण की मांग कर रहे इलाके के लोगों के लिए यह खबर खुशियां लेकर आया है। नदी पर पुल निर्माण को लेकर कई दफा आपके अपने अखबार हिंदुस्तान में भी खबर प्रकाशित की गई थी। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से मोहनपुर और बोधगया प्रखंड के बीच से गुजरी निरंजना नदी पर लाडू गांव के समीप पुल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। इसके तहत नदी के 381 मीटर क्षेत्र में लगभग 19 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण कराया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव उज्जवल कुमार सिंह की ओर से मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत निरंजना नदी पुल की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। स्...