देवघर, अगस्त 13 -- देवघर। मोहनपुर थाना अंतर्गत प्लस टू हाई स्कूल के समीप पुलिस ने लगभग 15 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा नशीले पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरा युवक मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और गिरफ्तार युवक से पूछताछ की। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत लाखों बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान नगर के बरमसिया मोहल्ला निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है। सूत्रों के अनुसार, चंदन अपने एक साथी के साथ भागलपुर से लौट रहा था, जहां से कथित तौर पर यह ब्राउन शुगर लेकर देवघर लौट रहे थे। वहीं उसके साथी युवक की पहचान भी कर ली गई है, जो मोहनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका है। उसकी गिरफ...