देवघर, जून 25 -- देवघर। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (एमडीएम) संचालनोपरांत एसएमएस आधारित निगरानी प्रणाली में लापरवाही बरतने वाले मोहनपुर प्रखंड के 11 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहनपुर द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है। 23 जून 2025 को इन 11 विद्यालयों द्वारा मध्याह्न भोजन संचालन की सूचना एसएमएस के माध्यम से विभाग को नहीं दी गई। जबकि बीईईओ द्वारा पत्र एवं वाट्सअप समूह द्वारा प्रति कार्य दिवस पर एसएमएस करने का निर्देश दिया जा चुका है। इसके बावजूद इन विद्यालयों द्वारा लगातार विभागीय आदेश की अवहेलना, विभागीय कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं मनमाने तरीके से कार्य करने को परिलक्षित है। इस परिप्रेक्ष्य में यह निर्देश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर संबंधित सभी प्रभारी प्रधाना...