देवघर, अक्टूबर 16 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थानांतर्गत जोगिया गांव निवासी अपहृत मुन्ना कुमार मंडल की बरामदगी के बाद पूछताछ के आधार पर थाना में सात नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ अपहरण और फिरौती मांगने की प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस को बयान दिया है कि रविवार रात बाइक से घोरमारा पेड़ा दुकान में काम कर प्रत्येक दिन की तरह घर जा रहा था। उसी दौरान बदमाशों ने खरगडीहा-बड़ा झरना गांव के बीच सुनसान जगह में रोक मारपीट करते हुए सफेद रंग की फॉर्च्यूनर में बैठा लिया। अपाचे बाइक व सोने की चेन मोबाइल छीनकर रख ली। रातभर गाड़ी में घुमाता रहा। रात में ही पत्नी का मोबाइल नंबर मांग पत्नी को फोन कर 9 लाख रुपए की फिरौती मांगी। साथ ही पुलिस को जानकारी नहीं देने की धमकी दी। सुबह होने तक ठिकाने तक नही पहुंचने पर मारपीट शुरु कर दी। उसके बाद परिजन 3 लाख रुपए लेकर गौर...