देवघर, अगस्त 13 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरगडीहा रेलवे फाटक के पास सोमवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में मृतक किशन कुमार के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया गया। जबकि हादसे में घायल दोनों युवकों में से एक की हालत अब सामान्य बताई जा रही है। वहीं दूसरे घायल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतक मोहनपुर थाना के चितरपोका गांव निवासी किशन कुमार के पिता लीलू यादव ने दूसरे बाइक चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया कि पुत्र अपने भांजे सूरज कुमार के साथ बाइक से देवघर से घर लौट रहा था। दुर्घटना में किशन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सूरज और दूसरी बाइक पर सवार नीलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि एक बाइक चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही से टक्कर हुई। पुलिस ने घाय...