देवघर, सितम्बर 6 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के मरीकडीह-मोहनपुर मुख्य मार्ग पर खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी कर ली गई है। घटना के बाबत चालक विवेक कुमार गौतम ने अज्ञात के खिलाफ मोहनपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो गोड्डा जिले के पीरपैंती निवासी विवेक कुमार गौतम चला रहा था। वह अपने ससुराल मोहनपुर थाना क्षेत्र के मरीकडीह गांव आया हुआ था। स्कॉर्पियो गांव के पास मुख्य सड़क किनारे खड़ी कर दी और खुद ससुराल परिजनों से मिलने चला गया। कुछ ही देर बाद जब बाहर लौटा तो देखा कि वाहन वहां से गायब है। आसपास खोजबीन करने के बाद भी जब गाड़ी का सुराग नहीं मिला तो उसने तुरंत इसकी सूचना मोहनपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास दुकानों और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की...